Skip to main content
Submitted by PatientsEngage on 22 January 2021
Healthy Idli recipe for diabetes

काजल हन्सदा, डायबीटीज़ अवेरनस ऎन्ड यू (DAY) एक सीनियर एजुकेटर एक पौष्टिक इडली के लिए एक रेसिपी साझा करती है। यह उन व्यक्तियों के लिए भी उपयोगी है जिन्हे मधुमेह/डायबीटीज़ है।

इडली के लिए सामग्री:

  • 1 कप चने की दाल (भिगोये हुए)
  • 1 कप साबुत मूंग की दाल
  • 1/4 कप कद्दूकस की हुई गाजर
  • 1/4 कप शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • 1/4 कप हरी मटर
  • 3 हरी मिर्च
  • 1/2 छोटी चम्मच नींबू का रस
  • 3/4 छोटी चम्मच फ्रूट साल्ट
  • 1 ग्राम तेल (1/4 छोटी चम्मच) ग्रीस करने के लिए
  • नमक स्वाद अनुसार

Read Recipe in English: Mixed Vegetable and Dal Idli 

तैयारी विधि:

  • चना और मूंग दाल दोनों को कम से कम 5 घंटे के लिए भिगो दें या गर्म पानी में 1 घंटे के लिए भिगो दें
  • बाद में दाल, हरी मिर्च, नींबू का रस, 1/2 कप पानी डालें और मिक्सर में डालकर अच्छे से फेंट लें।
  • मिश्रण को एक कटोरे में स्थानांतरित करें, कसी हुई गाजर गाजर मिलाएं, कटी हुई शिमला मिर्च, अदरक का पेस्ट, नमक अच्छी तरह से मिलाएं।
  • स्टीम करने से ठीक पहले बैटर में फ्रूट सॉल्ट डालें
  • तेल के साथ इडली के सांचो को ग्रीज़ करें और इनमें बैटर / मिश्रण डालकर 10-15 मिनट तक भाप से पकाएं। गरमा गरम दाल की चटनी के साथ परोसें।

दाल की चटनी के लिए सामग्री:

  • 1/2 कप चना दाल
  • 1/2 कप उड़द की दाल
  • 30 ग्राम मूंगफली
  • 5 ग्राम अदरक (1/2 चम्मच पेस्ट)
  • 2 हरी मिर्च
  • धनिया
  • 1/4 छोटी चम्मच सरसों के दाने
  • 2 पूरी सूखी कश्मीरी लाल मिर्च
  • 4-5 करी पत्ते
  • 1/2 छोटी चम्मच तेल
  • नमक स्वाद अनुसार

तैयारी विधि:

  • एक पैन में दाल, मूंगफली, अदरक, हरी मिर्च डालें और इसे तब तक भूने जब तक इसका रंग भूरा न हो जाए।
  • दाल को धनिया, हरी मिर्च, अदरक, नमक, 1.5 कप पानी के साथ मिलाएं और मिक्सर में डालकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें।
  • एक पैन गरम करें, उसमें 1/2 टीस्पून तेल डालें और 1/4 टीस्पून सरसों के दाने, 2 कश्मीरी लाल मिर्च, करी पत्ता डालें।

तड़के को चटनी के ऊपर डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।

तैयारी का समय: १५ मिनट
खाना पकाने का समय: 25 मिनट

10 इडली बनेंगी
 पोषण मूल्य:

1 सर्विंग = 2 पीसेज़ इडली चटनी के साथ (30 ग्राम)
कार्बोहाइड्रेट: 57 ग्राम
प्रोटीन: 27 ग्राम
वसा: 6 ग्राम

ध्यान रहे: तस्वीर केवल प्रतिनिधित्व के लिए है और इसमें नारियल की चटनी का एक कटोरा है जो पोषण मूल्य में शामिल नहीं है

Community
Condition