Skip to main content
Submitted by Dr S. Patel on 24 June 2020
Packing a bag for the hospital

पुरानी (दीर्घकालिक) बीमारी से पीड़ित लोगों को अकसर इलाज के लिए अस्पताल में कुछ दिन रहने की जरूरत पड़ती रहती है। अगर वे घर से कुछ सुविधा और आराम देने वाली वस्तुएं अपने साथ अस्पताल ले आयें तो अस्पताल में उनके दिन अधिक आराम से गुजर सकते हैं। आपात स्थिति में अगर उन्हें जल्दी में अस्पताल जाना पड़े, तो वे इन उपयोगी वस्तुओं की सूची अपने प्रियजनों को दे सकते हैं ताकि वे उन्हें घर से ला सकें।

निम्नलिखित देखें मरीजों के अनुभव से संकलित ऐसी वस्तुओं की सूची जो अस्पताल में रहते समय मरीजों के लिए उपयोगी रहीं थीं। याद रखें, आप अस्पताल उन्हीं चीज़ों को साथ ले जाएँ जो आप के हिसाब से आपके लिए उपयोगी हैं।

  1. आरामदायक कपड़े: ढीले और आसानी से पहने जाने वाले कपड़े साथ ले जाने के बारे में सोचें। हो सकता हैं यह करने से आपको अस्पताल का गाउनन पहनना पड़े। वैसे भी मिलने वाले आयें तो झटपट अस्पताल के कपड़ों के ऊपर एक कार्डिगन या चुन्नी डालना आसान होता है। यह भी याद रखें कि अस्पताल से छुट्टी होने पर (डिस्चार्ज पर) आपको बाहर वाले कपड़ों और जूतों की एक जोड़ी की जरूरत होगी।
  2. बिना-फिसलने वाले जूते और चप्पल: ये कॉरिडोर में घूमने के लिए और बाथरूम के लिए उपयोगी होंगे। फ्लिप-फ्लॉप चप्पल पहनने में भी आसान हैं। ठंड हो (जैसे कि एयरकंडीशनर की वजह से) तो ऊनी मोजों से आराम होगा ।
  3. सेल फोन (मोबाइल): यह दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क बनाए रखने के लिए जरूरी है।
  4. आई-पैड, आई-पॉड, टैबलेट या लैपटॉप:काम और मनोरंजन के लिए।
  5. चार्जर्स,सभी उपकरणों के लिए:प्लगपॉइंट दूर हो सकते हैं, इस लिए एक्सटेंशन कॉर्ड की भी जरूरत पड़ सकती है।
  6. हेडफ़ोन, विशेष रूप से शोर कम करने वाले (नॉइज़रिड्यूसिंग): ये मनपसंद संगीत सुनने के काम आ सकते हैं और रात की अच्छी नींद के लिए भी इस्तेमाल करे जा सकते हैं।
  7. पसंदीदा निजी कंबल और कुशन: अस्पतालों में अकसर तापमान कम होता है, और इन से आप गरम रह सकेंगे।
  8. बटुआ, जिसमें आपकी आवश्यक आईडी और स्वास्थ्य बीमा कार्ड हों।
  9. नकद पैसा (कैश): यदि आपको कैंटीन से या वेंडिंग मशीनों से कुछ खरीदना हो, तो नकद की जरूरत पड़ सकती है (सब जगह कार्ड या इ-कैश काम नहीं करते)।दवा खरीदने के लिए और घर वापस ले जाने वाली ऑटो या टैक्सी के लिए भी कैश की जरूरत हो सकती है।
  10. रोज वाली दवाएँ और सप्लीमेंट- यदि यह संभव न हो तो कम-से-कम उनकी सूची और डॉक्टरी पर्चा। यह इसलिए ताकि आप उन्हें अस्पताल में लेना जारी रख सकें। साथ ही अपनी आई ड्रॉप, डेन्चर, इनहेलर, वॉकिंगकेन आदि।
  11. मेडिकल फ़ाइल, जिस में आपकी सारी आवश्यक चिकित्सकीय जानकारी हो - पुरानी और वर्तमान।
  12. प्रिस्क्रिप्शनग्लास और उनका केस। कांटेक्टलेंस को घर पर ही छोड़ देना बेहतर है।
  13. व्यक्तिगत टॉयलेटरीज़: जैसे कि छोटे साइज़ के टूथब्रश औरसाबुन, स्त्रैण उत्पाद, बालो के बैंड और पिन, आदि। डिस्पोजेबल सामान ले जाएँ तो अस्पताल में इस्तेमाल करके उन्हें फेंक सकते हैं - इस तरह आप अस्पताल के कीटाणुओं को घर वापस नहीं ले जायेंगे।
  14. घड़ी और कुछ गहने जिनकी आपको आदत है और जिनको पहनने से आप अधिक अच्छा महसूस करते हों: जैसे कि आपकी शादी की अंगूठी, मंगलसूत्र इत्यादि। पर ध्यान रहे,गहनों को कम से कम रखा जाए चूँकि अधिकांश चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान इन्हें उतारना पड़ेगा और ये खोने नहीं चाहियें।
  15. तरोताजा करने वाले उत्पाद. हो सकता है आप अस्पताल में नहा न सकें (शावर न ले सकें) - यदि आप के पास गीले टिश्यू (वेटवाइप्स), डियोडरेंट, वॉटरलेस शैम्पू जैसे उत्पाद हों तो आप इनका इस्तेमाल करने साफ और ताजा महसूस कर पायेंगे।
  16. कुछ एक्स्ट्राखाली थैले (प्लास्टिक, कपड़ा या जिप-ताले वाले) - ये गंदे कपड़े, अतिरिक्त जूते और अन्य सामान रखने के लिए उपयोगी होंगे।
  17. पत्रिकाएँ या किताबें: इनसे समय बिताने में आसानी होगी।
  18. कागज़ और पेन: अस्पताल में नोट, जरूरी जानकारी, डॉक्टर के लिए प्रश्न, सूचियाँ इत्यादि लिख पाने के लिए।
  19. रूम फ्रेशनर (हवा को ताज़ा/ सुगंधित करने के उत्पाद): इनसे आप अस्पताल के कमरे के वातावरण को बदल सकते हैं। कई लोगों को माहौल में अपनी पसंद की खुशबू फैलाने से शांति और आराम का अनुभव होता है।
  20. तनाव कम करने के लिए आइटम: ये कुछ छोटे खेल वाली वस्तुएं हो सकती हैं जैसे कि हाथ से निचोड़ने वाली नरम गेंद (स्क्विशी बॉल) या अलग अलग आकार बनाने के लिए प्ले डोह।आपके पसंदीदा हॉबी आइटम भी अस्पताल में रहने के तनाव और बोरियत से ध्यान बांटने और आपके मनोरंजन के लिए बहुत अच्छे हो सकते हैं, जैसे कि बुनाई, रंग करने वाली पुस्तकें, ताश के पत्ते, वगैरह।
  21. प्रार्थना करने के लिए आइटम: अपनी आस्था के अनुसार चुनें, जैसे कि जपमाला, तस्वीरें,प्रार्थनापुस्तकें।
  22. त्वचा और आँखों की नमी बनाए रखने के लिए उत्पाद: अस्पतालों में एयरकंडीशनिंग की वजह से वातावरण बहुत शुष्क हो सकता है, इसलिए मॉइस्चराइजिंग लोशन, होठों के लिए लिप बाम, कृत्रिम आँसू आई ड्रॉप, पैरों पर लगाने वाली क्रीम आदि ले जाने के बारे में सोचें।
  23. मिंट और कैंडी: सांस और मुंह ताज़ा रखने के लिए मिंट उपयोगी है।शुष्क मुंह के लिए कठोर कैंडी(हार्डकैंडी) उपयोगी है। पर ध्यान रहे, ऐसी चीज़ें खाने/ पीने से पहले डॉक्टर से आहार प्रतिबंध के बारे में पूछ लें, कहीं ये आपके लिए मना तो नहीं।
  24. नमक/ काली मिर्च/ अचार/ चटनी और सौस के छोटे पैकेट: यदि आप पर कोई आहार प्रतिबंध नहीं है, तो इनसे अस्पताल के फीके भोजन को अधिक स्वाद बनाया जा सकता है। यदि आपके पास कोई आहार प्रतिबंध नहीं है, तो ब्लैंड(फीके) अस्पताल के भोजन में जोड़ने के लिए नमक / काली मिर्च / गर्म सॉस / अचार आदि के छोटे पैकेट पैक किए जा सकते हैं।
  25. कीटाणुनाशक टिशूऔर सैनिटाइज़र जैल: इन से आप आस-पास की टेबल कुर्सी और पलंग की रेलिंग पोंछ सकते हैं, हाथ भी साफ़ कर सकते हैं। अस्पताल के कमरों में अकसर सैनिटाइजर दरवाजे के पास भी होता है।

Must Read: एंबुलेंस कब बुलाएं?