Skip to main content
Submitted by PatientsEngage on 11 September 2020

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे) के अवसर पर, पारस शर्मा, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, आइकॉल साइकोसोशल हेल्पलाइन, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) आत्महत्या के बारे में कुछ आम गलतफहमियों को दूर करते हैं।

1.  जो लोग आत्महत्या के बारे में बात करते हैं, वे आमतौर पर आत्महत्या नहीं करते हैं, वे केवल ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।

आत्महत्या मदद की एक ऐसी पुकार है जिसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया है। यह सोचना गलत है कि जो लोग सचमुच अपने जीवन को समाप्त करना चाहते हैं वे स्पष्ट रूप से इस इरादे को व्यक्त नहीं करते हैं और जो लोग आत्महत्या करने की बात करते हैं वे आत्महत्या नहीं करेंगे। इस बात की पुष्टि के लिए पर्याप्त शोध है कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति कई तरह से ये व्यक्त करते हैं कि वे निराशाजनक और असहाय महसूस कर रहे हैं, और वे मदद प्राप्त करने का प्रयास भी करते हैं। आत्महत्या करने की स्थिति पर अकसर वे सिर्फ तब आते हैं जब कोई भी सहारा मिलने के रास्ते उन्हें नजर नहीं आते और उन्हें लगता है कि अब तो उनके लिए आत्महत्या ही सबसे अच्छा विकल्प है।

2.  आत्महत्या का प्रयास करने वाले लोग जरूर पागल होंगे।

डब्ल्यूएचओ (WHO) के 2014 प्रकाशन, “प्रिवेंटिंग सुसाइड: ए ग्लोबल इम्पीरेटिव” के अनुसार, भारत जैसे देश में केवल 60% आत्महत्याओं के लिए किसी नैदानिक और उपचार योग्य मानसिक बीमारी को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। शेष 40% आत्महत्याएं भारत के विशिष्ट मनोसामाजिक और सांस्कृतिक वास्तविकताओं का परिणाम हैं। यानि कि, 40% मामलों में,आत्महत्या किसी मानसिक बीमारी के कारण नहीं होता है। यहां तक कि जो लोग मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं और जिन्होंने आत्महत्या का प्रयास करा है पर उसमें विफल रहे, उन्हें उस विफल प्रयास के बाद भी अन्य लोगों के हाथ नुकसान पहुँचने की संभावना है। मानसिक बीमारी से पीड़ित सभी लोगों में सिर्फ कुछ में ही आत्मघात की इच्छा (आत्महत्या की प्रवृत्ति) होती है। आत्मघात की इच्छा वाले सब लोग किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित नहीं होते हैं। वास्तव में, अध्ययनों से पता चला है कि जो लोग नैदानिक रूप से अवसाद के ग्रस्त हैं, वे अन्य लोगों (जो नैदानिक रूप से डिप्रेस्ड नहीं हैं) की तुलना में दुनिया और स्थितियों का अधिक सटीक मूल्यांकन करते हैं । इसे 'डिप्रेसिव रियलिज्म' भी कहा जाता है, जिसका मूल रूप से मतलब यह है कि जो लोग चिकित्सकीय रूप से डिप्रेस्ड नहीं होते हैं, वे अधिक आशावादी होते हैं, चाहे उनका इस तरह से आशावाद होना स्थिति के अनुरूप न हो। वे स्थितियों का गलत मूल्यांकन करते हैं, परन्तु अवसाद वाले व्यक्ति स्थितियों को ठीक से भांप पाते हैं और वास्तविकता देख पाते हैं।

3.   आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति वे लोग हैं जो मदद नहीं खोजना चाहते थे।

देखें: 1

4.   आत्महत्या के बारे में चर्चा करने से लोग खुद आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगेंगे। चर्चा उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसा सकती है।

यह एक बहुत ही आम गलत धारणा है। अफ़सोस, कई डॉक्टर और मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सक भी ऐसा सोचते हैं। सच तो यह है कि आत्महत्या के बारे में बात करने से और “आत्महत्या” शब्द का उपयोग करने से संबंधित व्यक्ति को लगता है कि आप उनके साथ इस विषय पर बात करने के लिए तैयार हैं, और वे इस विषय पर आपके साथ खुल कर बात कर सकते हैं। उन्हें यह भी लगता है कि कोई हितैषी है जो उनके बारे में सोच रहा है और यह पूछने के लिए तैयार है कि क्या वे कैसा महसूस कर रहे हैं। मेरे अनुभव में, ऐसे अधिकाँश लोग जो आत्महत्या के बारे में सोच रहे हैं, वे इस इंतज़ार में हैं कि कोई उनकी भावनाएं पहचाने और उनके बारे में उनसे पूछे जिस से उन्हें लगे कि उनकी भावनाएं वैध हैं और वे खुल कर अपने ख़याल व्यक्त कर सकते हैं।

5.   आत्महत्या का जोखिम किशोरावस्था में अधिक है। 

यह धारणा सच है। किशोर, विशेषकर 15-24 वर्ष की आयु की लड़कियों का आत्महत्या करने की चपेट में आने का ख़तरा सबसे अधिक माना जाता है। किशोर लड़कों में सफल आत्महत्या की दर अधिक है, क्योंकि उनकी मर्दानगी की भावना उन्हें आत्महत्या के लिए अधिक क्रूर और घातक साधनों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करती है, जबकि किशोर लड़कियों में यह संभावना है कि वे अनेक प्रयास करेंगी, पर उनके प्रयास कम घातक किस्म के होंगे।

6.   आत्महत्या का कारण हमेशा डिप्रेशन ही होता है

देखें 2.

7.   अधिकाँश आत्महत्या के प्रयास विफल होते हैं

भारत जैसे देश में कितने आत्महत्या के प्रयास किए जाते हैं, इसका कोई विश्वसनीय अनुमान नहीं उपलब्ध है। आत्महत्या का प्रयास विफल होने पर अधिकांश लोग अपने इस विफल प्रयास के बारे में किसी रिपोर्टिंग प्राधिकरण को नहीं बताते हैं। अधिकाँश ऐसे आत्महत्या के प्रयास के केस जो अस्पतालों में पहुँचते हैं वे विभिन्न कारणों से “आत्महत्या” के केस के रूप में रिपोर्ट नहीं किए जाते हैं। कभी-कभी असफल आत्महत्या के प्रयास के बाद आपातकालीन कक्ष में व्यक्ति को पहुंचाने के बाद परिवार वालों को पुलिस को चुप रहने के लिए घूस देने के लिए मजबूर किया जाता है, क्योंकि आईपीसी की धारा 309 में आत्महत्या के प्रयास को अपराध माना जाता है। कभी-कभी मेडिको-लीगल सिस्टम में, अगर चिकित्सक आत्महत्या का आकलन करने में कुशल नहीं हैं, तो आत्महत्या के प्रयासों को 'दुर्घटना' के रूप में सूचित किया जाता है।

लेकिन विभिन्न अनुमान हमें बताते हैं कि प्रत्येक रिपोर्ट की गई आत्महत्या के लिए दस और ऐसे केस हैं जो आत्महत्या की श्रेणी में रिपोर्ट नहीं करे गए हैं। इसलिए हम यह मान सकते हैं कि अधिकाँश आत्महत्या के प्रयास विफल रहते हैं। परन्तु इसके लिए किसी के पास कोई विश्वसनीय आंकड़ा नहीं है।

8.   सप्ताहांत पर आत्महत्याएं अधिक आम हैं

अगर हम यह मानें कि छुट्टी या सप्ताहांत में यह संभावना अधिक है कि लोग अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों के आसपास होंगे, तो औरों के साथ रहने का एक सुरक्षात्मक असर होगा - न कि उसका विपरीत - और ऐसे दिनों में आत्महत्या की संभावना अन्य मौकों के मुकाबले कम होगी। यह एक मीडिया-निर्मित गलत धारण है कि आत्महत्या की संख्या में कुछ मौसम में तीव्र बढ़ौती होती है, या नव वर्ष की पूर्व संध्या पर या दिवाली, वेलेंटाइन डे आदि पर आत्महत्या का दर अधिक होता है। कम से कम मैंने तो इसे अपने काम में नहीं देखा है।

9.   क्या कोई “सुसाइड जीन” ’है जिस से आत्महत्या का जोखिम अधिक होता है?

मेरी जानकारी में तो नहीं। आत्महत्या का अनेक कारकों के साथ साथं मौजूद होने से सम्बन्ध है - व्यक्ति की बायो-साइको-सोशल (शारीरिक, सोच संबंधी और सामाजिक) स्थिति में कठिनाइयां और असहाय होने की भावना और साथ ही ऐसी परिस्थितियाँ जो आत्महत्या करने के विचार को पनपने देती हैं और आत्महत्या करने के अधिक मौके प्रस्तुत होते हैं। ऐसी कोई विशिष्ट जीन नहीं है जो आत्महत्या का कारण बन सकती है।

10.  हेल्पलाइन आत्महत्याओं को रोकने में मदद कर सकती हैं

हेल्पलाइन, संकट केंद्र, सहकर्मी सहायता समूह, ऐसे केंद्र जहां कोई भी आ सकता हैं (ड्राप-इन सेंटर्स), ऑनलाइन फोरम, इत्यादि - ये सभी आत्मघाती व्यक्तियों के लिए उत्कृष्ट सहायक तंत्र के रूप में काम करते हैं।

हेल्पलाइन संपर्क

आइकॉल हेल्पलाइन नंबर: + 91-22-2552 1111 (8 सुबह -10 रात्रि, सोम-शनि)

आइकॉल ईमेल आईडी: icall@tiss.edu

चैट: nULTA ऐप

कुछ मुद्दे जिन में आइकॉल मदद करने की कोशिश करता है: अधिकारों का उल्लंघन, रिश्तों की समस्याएं, भय, बच्चों के पालन-पोषण से संबंधी चिंताएं, अवसाद और उदासी की भावनाएं, दुर्व्यवहार और हिंसा, कामुकता और लिंग से संबंधित मामले, बांझपन और गर्भ धारण संबंधी मुद्दे, वैवाहिक समस्याएं, वरिष्ठ नागरिकों के मामले, संघर्ष, चिंता, आत्मघाती विचार, कार्यस्थल सम्बंधित तनाव, दिमागी परेशानी जो टर्मिनल बीमारी और लत से उत्पन्न होती है। यह हेल्पलाइन कैरियर और अकादमिक परामर्श भी प्रदान करती है।

Condition

Stories

  • Image: People in a team building exercise at work lying on the floor and laughing
    Are You Open to Learn, Laugh and Let it go?
    Laughter coach Santhanaram Jayaram talks of the benefits of laughter in the work place and how you can bring laughter into the work place to reduce stress and ease tensions. #WorldLaughterDay The climate of the work environment has certainly changed over time because it used to be that you checked your humor at the door. We use to associate laughter as a bad thing and would not take anyone serious if they laugh too much.Anyone who was caught cracking it up or laughing would most certainly have…
  • Image: Stock pic of a man sitting depressed, holding his head, next to a window
    Don't Be Escapist. Don't Be Angry
    Jack (name changed to protect identity) is a 60 year old man in Singapore who struggled with reactive depression and is now on the way to recovery. Background Jack was working and living a fairly uneventful life with his wife and 3 daughters, until an accident and surgery in 2006 left him with a hip problem that required him to stop working and undergo therapy sessions, plus put up with pain and restricted movement. Naturally this affected the family’s financial situation, but as his wife was…
  • Image: A stock pic of a man running on a road in purple shirts, greyish-purplish t-shirt, red shoes
    A Health Check Up Was His Lucky Charm
    A year ago, Anand (name changed to protect identity) might easily have been any of the quiet pleasant young corporate professionals that one meets at work, or one of the family men that one sees with their kids in a mall. Except, behind the normalcy and everydayness of his life, was a constant mental struggle that began in his early years. The Growing Up Years Growing up in a lower middle-class family, Anand felt that his parents’ roles were reversed, confusing him as a child. He saw his mother…
  • Image: Employees working out next to their desks
    The Healthy Break for Desk Bound Employees
    With ‘Sitting is the new smoking’ belief gaining ground globally, offices are beginning to introduce the workout culture to beat the health risks of a 9-5 desk job. Siemens, a European conglomerate and one of the largest industrial manufacturing companies, has started The Healthy Break in all its offices across India. PatientsEngage talks to Mr. S Ramesh Shankar, Head, Human Resources, Siemens. Working out in office is still a new concept in India. Your company, Siemens, is one of the few…
  • stock pic that says Behcet Syndrome and shows medical supplies
    Each Appearance Of An Oral Ulcer Gives Me A Panic Attack
    MHR, as she prefers to be referred to as, has been battling Behcet’s Syndrome, a rare auto-immune disease for the last 17 years. Having been through various stages of pain, depression and hopelessness, body image issues she has tried ayurveda and yoga, to get some relief. She is keen to spread awareness on auto-immune disorders and wishes that doctors not treat her as guinea pig. First diagnosis I was diagnosed with Behcet’s Syndrome in 2001, after an illness of over 6 months. I was 23 then. I…
  • Epilepsy treatment options and other Frequently Asked Questions
    How to Stop Epileptic Seizures?
    And questions on seizures, ketogenic diet, depression answered by Dr Joy Desai, a Consultant Neurologist in Mumbai and on the Committee of the Bombay Chapter of The Indian Epilepsy Association. #AskTheDoctor series 1.  How effective is surgery for epilepsy cure? Surgery is effective in well selected patients. Patients are evaluated for surgery on 3 conditions: Is their epilepsy arising from one spot in the brain? Has testing confirmed this site and will it be possible to intervene and…
  • Pic shows a frazzled and hassled new mom with post partum depression with a young kid
    Post Partum Depression and How to Cope With It
    Around 20% of new mothers experience Post Partum Depression. In our #AskTheDoctor series Dr Madanki Srinivasan, Gynaecologist & Women’s Health Counselor addresses the difference between baby blues and PPD, the symptoms, treatment options and recovery tips. What are perinatal mental illnesses? Perinatal mental illness is a significant complication of pregnancy and the postpartum period. These disorders include postpartum blues, depression, anxiety disorders, and postpartum psychosis.…
  • a woman doing trikonasana, triangle pose in an outdoor setting
    Yoga To Help Improve Health and Performance of Deskbound Employees
    Yoga can be really effective for stressed out deskbound employees. Asha Sarella, movement therapist and counsellor, talks to Sundara Raj, exponent of Hatha yoga, to recommend simple asanas to relieve stress, head, neck and back strain and remain fit, energetic and focussed at work. Sitting in an air-conditioned cabin, sipping your favourite latte or green tea, labouring over spreadsheets / pivot / codes on the screen could be your monotonous work every day. There is so much pressure on closing…
  • What is the Reason Behind the Increase in Teen Depression and Suicide?
    Teen mental health has been deteriorating over the last five years.  Jean Twenge, Professor of Psychology, San Diego State University sheds light on studies teen suicide, depression. Around 2012, something started going wrong in the lives of teens. In just the five years between 2010 and 2015, the number of U.S. teens who felt useless and joyless – classic symptoms of depression – surged 33 percent in large national surveys. Teen suicide attempts increased 23 percent. Even more…
  • Movies and Documentaries on Health in 2017
    Shivani Maheshwari brings you a list of 10 movies and documentaries on health released in 2017. It is a random selection, with no preference or bias. They were picked up because they featured prominently on social media. The dominance of American staple probably makes a telling statement that more work needs to be done in the health sector in India, in terms of films, features, docudramas, narratives, and motion pictures. Hopefully, 2018 will be better. Watch them if you can. Many are available…