Skip to main content
Submitted by PatientsEngage on 14 January 2020
Stock image of a woman in a white shirt celebrating in a green field with a new look with a scarf to address hair loss during chemotherapy

रेबेका डिसूजा नाग फाउंडेशन की एक नैदानिक मनोवैज्ञानिक है. नाग फाउंडेशन पुणे का एक एनजीओ है जो कैंसर रोगियों के कल्याण के लिए काम कर रहा है. रेबेका का कहना है कि कीमोथेरेपी के कारण बालों का झड़ना महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ा डर है. इस लेख में उन्होंने इससे जुड़ी भावनाओं और तनाव से निपटने के तरीके सुझाएँ हैं.

कैंसर एक बहुत ही खतरनाक और बदनाम बीमारी है. ऐसा कुछ हद तक जागरूकता की कमी के कारण है और कुछ हद तक इस बीमारी और इसके इलाज के प्रति हमारी समझ कम हॊने के कारण है. जागरूकता की कमी इसके निदान में विलम्ब के मुख्य कारणों में से एक है और इसके उपचार की समझ की कमी के कारण मानसिक और सामाजिक क्लेश ज्यादा होता है.

कैंसर से जुड़े बड़े डर

यदि आप मरीज़ों के डर को सूचीबद्ध करते हैं तो सूची में सबसे पहले निदान की सच्चाई को मान न पाना है और फिर उपचार का डर आता है. निदान की स्वीकृति इसलिए आती है क्योंकि जैसा की एक मरीज़ ने साझा किया 'सब कुछ इतनी तेज़ी से हुआ कि मुझे सोचने का समय ही नहीं मिला'. एक दूसरे मरीज़ ने साझा किया 'मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. मैं जीना चाहती थी और स्वीकृति समस्या का आधा हल है'.

अगले डर का सामना करना ज्यादा कठिन है क्योंकि यह न केवल आपके रूप को बदलता है बल्कि साथ-साथ यह आपको निरंतर याद दिलाता है कि आप बड़े 'सी' का सामना कर रही हैं. यह इलाज से इनकार करने के और लोगों के बीच उठाना-बैठना बंद करके अलगाव महसूस करने के प्रमुख कारणों में से एक है. महिलाओं के लिए यह खासतौर से एक बड़ी चुनौती है.

बालों का झड़ना कीमोथेरेपी के दुष्प्रभावों में से एक है और यह अक्सर महिलाओं के लिए सबसे अधिक भयानक होता है. इस से उनके आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास पर असर होता है.

झड़ते हुए बालों का सामना करना

तो महिलाएं इस खौफ का सामना कैसे करती हैं? जब आप महिला रोगियों से बात करते हैं और उनकी कहानियाँ सुनते हैं तो आपको उनके दर्द, शर्म, ग्लानि और आत्म-तरस के साथ-साथ उनके साहस, दृढ़ निश्चय, संकल्प और सच्चाई अपनाने की कहानियाँ भी सुनाई देगी.

बेहिसाब रोना, आईने में अपने आप को देखने से हिचकिचाना, दोस्तों और परिवार से दूर रहना, अपने बालों को एक भेंट के रूप में दान कर देना, साहसिक बयान देना - यह सब इस लम्बे सफ़र में देखा जाता है. आंसुओं से शुरू हुई यह यात्रा अकसर आत्म-विश्वास पर जाकर ख़त्म होती है.

कैंसर से जुड़े कलंक के कई स्रोत होते हैं. शायद शुभचिंतक - दोस्त और परिवार वाले - बिना किसी बुरे इरादे के, कुछ अटपटी बात कह दें. शायद लोग मरीज़ को दयनीय दृष्टि से देखें. या चुप्पी साध लें, संपर्क छोड़ दें. या हर बात पर - चाहे वह उपचार हो या खाना या व्यायाम - सब पर सलाह देते रहें.
 
वास्तव में मौन समर्थन, शांत प्रोत्साहन, और सुनने के लिए हमेशा तैयार रहना, इन सब से सचमुच बहुत मदद मिलती है.

बालों को व्यक्ति की मुकुट महिमा माना जाता है. बाल हमारे आत्म-मूल्यांकन को बढ़ाते हैं और हमारी पहचान का एक अंग हैं. हममें से अधिकाँश लोग हमेशा अपने बालों को लेकर चिंतित रहते हैं - या तो बाल बहुत सीधे हैं या बहुत घुंघराले, कभी झड़ रहे हैं, कभी पतले हो रहे हैं. हम लंबे, घने, रेशमी बालों की कामना करते हैं क्योंकि यह नारीत्व के आभास से जुड़े हैं.

जब श्रीमती ए हर बार बाथरूम में, बिस्तर पर या तकिये पर अपने बालों के गुच्छे देख कर रोने लगीं, तो एक दिन उनकी 18 वर्षीय बेटी ने अपने बाल मुंडवा लिए. इससे श्रीमती ए को साहस मिला और वे खुद भी गंजी हो गयीं. एक छोटी सी कोशिश से काफी गहरा असर हुआ.

जैकलीन कोलाको अपनी दोस्त उषा जेरोम का साथ देने के लिए गंजी हो गई.

शिल्पा के पति उसके गंजे होने पर समर्थन देने के लिए खुद गंजे हो गए.

झड़ते बालों के बारे में उन्हें कैसा महसूस होता है इस बारे में बात करनी जरूरी है क्योंकि उनकी भावनाएं उनके शरीर को ठीक करने की क्षमता पर असर करती है. दर्द की अभिव्यक्ति से भावनाओं का नामकरण किया जा सकता है. अक्सर मरीज़ गुस्से, अपराधबोध, शर्म और उदासी जैसी भावनाओं के एक समूह से गुज़रते हैं. किसी से बात करने से भावनाओं को सुलझाना और उन्हें दूसरे नजरिये से देखना संभव हो जाता है, और इस से तनाव कम होता है, स्वीकृति बढ़ती है, और अन्य समाधान और विकल्प सूझने में मदद मिलती है. बात करने के लिए सही व्यक्ति को चुनना जरूरी है. परिवार के सदस्य या दोस्त के बजाय इस स्थिति से परे किसी निष्पक्ष या तटस्थ व्यक्ति से बात करना एक अच्छा चुनाव है. किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढें जिसे कैंसर था पर जो उस से उभर पाया है (उत्तरजीवी) - इन से नए रोगियों को झड़ते हुए बालों का सामना करने में मदद मिलती है.

विग, दुपट्टा, टोपी पहनना

विग या स्टाइलिश दुपट्टा या टोपी पहनने से महिलाओं को फिर से उन लोगों से मिलने-जुलने की हिम्मत मिलती है और लगता है की उनको लोग सामान्य रूप से स्वीकार कर पायेंगे, और ज्यादा टिप्पणी और सवाल नहीं होंगे. विग पहनने से महिलाओं का अपने ऑफिस या कार्यस्थल में स्वीकार किया जाना आसान हो गया है और कीमोथेरेपी के दौरान भी वे अपने जीवन को पहले की तरह जी पा रही हैं.

Saroj, Meenakshi and Shachi on scarves, hats and wigs

अच्छी खबर यह है कि बेहतर कीमोथेरेपी और अन्य आविष्कारों के कारण महिलाओं के लिए इलाज करवाना पहले से आसान हो रहा है.

याद रहे:

  • आप जो महसूस कर रहे हैं उसके बारे में किसी से बात करें
  • विग या स्कार्फ के उपयोग पर विचार करें
  • अपने डॉक्टर से “स्कैल्प कूलिंग” के बारे में जानकारी लें
  • किसी उत्तरजीवी (सरवाईवर) से उनके अनुभव के बारे में बात करें
  • बाल झड़ने को अपने स्टाइल और रूप को बदलने का अवसर समझें
  • धैर्य रखें
  • बाल अधिकाँश केस में वापस आ जाते हैं

रेबेका नाग फाउंडेशन में एक नैदानिक मनोवैज्ञानिक है.

Changed
14/Jan/2020
Community

Stories

  • Student aces A-level exams despite cancer
    He was diagnosed with colon cancer in his first year of junior college, which kept him away from school for four months. But that did not stop Hwa Chong Institution student Ng Yi Pin from catching up with his studies. He also managed to find the time and energy to tutor his older twin brother, Yi Yang, who studied in the same school. Yesterday, the 18-year-old scored eight As for his A levels. Yi Yang also made a marked improvement from his usual results. Yi Pin was in Secondary 4 when he…
  • Immunotherapy: Arming the immune system against cancer
    Instead of poisoning a tumuor or destroying it with radiation, Dr. James P. Allison, chairman of the Immunology Department at the University of Texas, M.D Anderson Cancer Centre, Houston has pioneered ways to unleash the immune system to destroy a cancer He proposed to develop drugs that unleashed the T-Cells. T-Cells of the immune system which are attack cells, latch onto the cells infected with viruses and bacteria and ultimately kill them. The first drug developed was Yervoy against…
  • Basket Studies - Faster way to try drugs on cancers
    Chemotherapy and radiation failed to work on Erika Hurwitz's rare cancer of white blood cells. So her doctors offered her another option - a drug for melanoma. Within 4 weeks, her cancer was undetectable.  Mrs. Hurwitz is part of a new national effort in the United States to try and beat cancer basednot on what organ it startedin, but on what mutations drive its growth. There are now an increasing number of drugs that block mutations in cancer genes and can halt a tumour's growth. The…
  • Colon cancer at 27 did not stop her aiming for 5Km
    Choo Mei Sze from Kuala Lumpur, Malaysia surprised doctors with her condition and then even more with her fighting spirit. The TV host/columnist/blogger/emcee shares her tips for coming back stronger than ever.  Please tell us a bit about your condition. I had stage 1b/2 colon cancer. The tumour was 1/3 the size of my colon and I had to remove 2/3 of my rectum and 12 cm of my colon, total of 18 lymph nodes. I had complications during the surgery as I had low blood…
  • Oliver Sacks on learning he has terminal cancer
    Oliver Sacks, professor of neurology at the New York University of Medicine. He had an ocular melanoma (a rare tumor of the eye), the treatment of which with lasers and radiations left him blind in that eye. On discovering that he had multiple metastases in the liver, he wrote this lovely piece.   "It is up to me now to choose how to live out the months that remain to me. I have to live in the richest, deepest, most productive way I can" "Above all, I have been a sentient being, a thinking…
  • Image shows a woman looking at a strip of medicines
    Are Birth Control Pills Safe?
    Dr Shital Patel answers all that you want to know about oral contraceptives, how they work, when you should use them, side effects, do they increase the risk of cancer? What are Oral Contraceptives? Oral contraceptives are hormonal preparations that may contain progesterone or combination of oestrogen and progestin. The combination drug prevents pregnancy by inhibiting the release of the hormones - luteinizing hormone (LH) and follicle stimulating hormone (FSH) from the pituitary…
  • Treating breast cancer while sparing the heart
    The difference between conventional X-ray therapy and proton therapy – and why we are re-examining the way we treat left-side breast cancer.  The majority of breast cancer patients today are able to preserve their breasts as they undergo a lumpectomy followed by post-operative radiation. However, research shows that left-side breast cancer patients treated with radiation have an increased risk of radiation-induced heart problems. Here, Dr. Brian Chon writes about the connection…
  • A significant number of cancer patients are treated by non-specialists
    On the occasion of World Cancer Day, Dr V Shanta, Chairperson of Adyar Cancer Institute, Chennai, a doyenne in her field, talks to PatientsEngage about the challenges of tackling cancer in India. “India has state of the art facilities but it does not reach everyone.”  PE: There are many differing views on how frequently one should have mammograms. You have said that annual mammograms are unnecessary.  Dr. Shanta: I believe that we do follow the general guidelines laid…
  • The Jonathan Dimbleby doctrine: You don’t beat cancer by not talking about it
    Broadcaster Jonathan Dimbleby – son of a BBC legend – tells Charlie Cooper how his father’s candour informed the family’s attitude to coping with illness Britain in 1965 was not a country that talked about cancer. So when one of the most recognisable men in Britain, the veteran broadcaster Richard Dimbleby, decided in October 1965 to go public with the fact that he was suffering from it, the announcement stunned the country. “The newspapers, when he said: ‘I have got cancer’, responded…
  • Don't Believe the Hype - 10 Persistent Cancer Myths Debunked
    Driven by the evidence, not by rhetoric or anecdote, we describe what the reality of research actually shows to be true. Myth 1: Cancer is a man-made, modern disease While it’s certainly true that global lifestyle-related diseases like cancer are on the rise, the biggest risk factor for cancer is age. Myth 2: Superfoods prevent cancer Blueberries, beetroot, broccoli, garlic, green tea… the list goes on. Despite thousands of websites claiming otherwise, there’s no such thing…