लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के एंडोक्राइन सर्जरी विभाग के प्रमुखएवं प्रोफेसर डॉ. आनंद मिश्राने लखनऊ में स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए स्तन कैंसर के सरवाइवर के लिए एक रैंप वॉक का आयोजन किया था जिसमें पुरूष भी शामिल थे। इस इंटरव्यू में पढ़ें इस रैंप वॉक के बारे में और भविष्य की योजनाओं के बारे में उनके विचार।
कृपया स्तन कैंसर के मरीजों के संदर्भ में अपनी यात्रा के बारे में बताएं।
स्तन कैंसर पर मैं बहुत सालों से काम कर रहा हूं। यह सफ़र तब शुरू हुआ जब मैं लखनऊ के संजय…