Skip to main content
Submitted by PatientsEngage on 11 August 2022
Image: Stock pic with a definition of hypertension with a red underline

रक्तचाप के सामान्य से अधिक होने की समस्या को उच्च रक्तचाप या हाइपरटेंशन कहते हैं। रक्तचाप वह बल है जिसके साथ हृदय द्वारा पंप किया गया रक्त धमनियों की दीवारों पर दबाव डालता है। रक्तचाप दिन भर बढ़ता और गिरता रहता है। जब रक्तचाप समय के साथ ऊंचा बना रहता है, तो इसे उच्च रक्तचाप कहा जाता है। 

ब्लड प्रेशर को मापने के लिए जो रीडिंग लेते हैं उस में दो नंबर होते हैं। ऊपर वाली संख्या (सिस्टोलिक) उस बल को मापती है जिस से हृदय धड़कन द्वारा रक्त को धमनियों में पंप करता है। नीचे की संख्या (डायस्टोलिक) धमनियों में रक्त के उस बल को मापती है जो हृदय की धड़कनों के बीच के आराम की अवस्था में होता है। 120/80 एमएम एचजी की रीडिंग सामान्य मानी जाती है। 140/90 एमएम एचजी या इससे अधिक के रक्तचाप को उच्च रक्तचाप माना जाता है। यदि आपका रक्तचाप 120/80 और 139/89 के बीच है, तो आपको प्री-हाइपरटेंशन है। इसका मतलब है कि आपको अभी उच्च रक्तचाप नहीं है, लेकिन भविष्य में इसके विकसित होने की संभावना है।

10 Clear Tips to Manage Hypertension (High Blood Pressure) 

Download Free E-Book on Managing Hypertension

उच्च रक्तचाप के कुछ संभव कारण है:

  • धमनियों का संकुचित होना
  • रक्त की मात्रा सामान्य से अधिक मात्रा
  • दिल की धड़कन का सामान्य से अधिक तेज होना या धड़कन ज्यादा जोर से होना

इनमें से कोई भी स्थिति धमनी की दीवारों पर दबाव बढ़ाएगी। उच्च रक्तचाप किसी अन्य मेडिकल प्रॉब्लम के कारण भी हो सकता है।

क्या आपको उच्च रक्तचाप होने का खतरा है?

उच्च रक्तचाप के जोखिम कारकों में शामिल हैं:

  1. आयु और लिंग: जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती हैं, उच्च रक्तचाप होने की संभावना भी बढ़ती जाती है। 45 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों और 55 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं में जोखिम बढ़ जाता है।
  2. पारिवारिक इतिहास: व्यक्ति के परिवार में उच्च रक्तचाप का पारिवारिक इतिहास हो तो उस व्यक्ति का रक्तचाप का जोखिम अन्य लोगों (जिनके परिवार में रक्तचाप का इतिहास नहीं है) से अधिक होता है। पर इस के पूरे परिणाम समझने के लिए अभी शोध जारी है।
  3. धूम्रपान: उच्च रक्तचाप के लिए सिगरेट पीना एक बड़ा जोखिम है।
  4. गतिविधि स्तर और व्यायाम: कम व्यायाम वाली जीवन शैली या व्यायाम न करने से दिल कमजोर होता है और मोटापा होता है। यह उच्च रक्तचाप में योगदान देता है। 
    Download our ebook on Yoga for High Blood Pressure.
     
  5. आहार: आहार में बहुत अधिक नमक (सोडियम) और बहुत कम पोटेशियम होना उच्च रक्तचाप के खतरे को बढ़ा सकता है। कोशिकाओं के द्रव संतुलन को बनाए रखने के लिए सोडियम और पोटेशियम महत्वपूर्ण नियामक हैं। 
    A DASH of salt to control high blood pressure
     
  6.  तनाव: बहुत अधिक भावनात्मक तनाव रक्तचाप में अस्थायी लेकिन नाटकीय वृद्धि का कारण बन सकता है। लंबे समय तक तनाव के कारण लोग अस्वास्थ्यकर व्यवहार अपना सकते हैं - जैसे कि ज्यादा खाना, धूम्रपान, शराब का सेवन या व्यायाम कम करना। इन से उच्च रक्तचाप का ख़तरा बढ़ता है। विश्राम (रिलैक्सेशन) और ध्यान (मैडिटेशन) रक्तचाप को कम करने में प्रभावी होते हैं। 
    Read about Stress Management approaches
     
  7. दवाएं: कुछ दवाएं - जैसे इबुप्रोफेन जैसे नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी – से शरीर में नुकसान पहुँच सकता है जैसे कि गुर्दे में क्षति, दिल की विफलता और दिल का दौरा या स्ट्रोक की संभावना का बढ़ना। ये दवाएं उच्च रक्तचाप का कारण बन सकती हैं या मौजूदा उच्च रक्तचाप को बदतर बना सकती हैं। सर्दी और खांसी की दवाएं भी धमनियों को संकुचित करके रक्तचाप और हृदय गति में वृद्धि का कारण बन सकती हैं।
     
  8. चिरकालिक स्वास्थ्य समस्याएँ: मधुमेहगुर्दे की बीमारी और स्लीप एपनिया जैसी कुछ चिरकालिक बीमारियाँ उच्च रक्तचाप के जोखिम को बढ़ाती हैं। स्लीप एपनिया और उच्च रक्तचाप के बीच का संबंध मोटापे के कारण होता है, ऐसा माना जाता है।
     
  9. विटामिन डी का स्तर कम होना: उच्च रक्तचाप शरीर में बहुत कम विटामिन डी के परिणामस्वरूप हो सकता है। शोधकर्ताओं का मानना है कि विटामिन डी गर्दों द्वारा उत्पादित एक एंजाइम को प्रभावित कर सकता है जो हमारे रक्तचाप को प्रभावित करता है।
     
  10. अन्य स्वास्थ्य समस्याएं: हॉर्मोन में असंतुलन, ट्यूमर या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी उच्च रक्तचाप का कारण बन सकती हैं।

अत्यधिक उच्च रक्तचाप के कारण निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं:

  • भयानक सरदर्द
  • थकान या भ्रम
  • दृष्टि संबंधी समस्या
  • छाती में दर्द
  • सांस लेने में दिक्कत
  • दिल की धड़कन अनियमित होना
  • मूत्र में रक्त आना
  • छाती, गर्दन, या कान में जोर से धड़कने का एहसास 

नोट करें कि उच्च रक्तचाप में कोई लक्षण हों, यह ज़रूरी नहीं, पर लक्षण न होने का मतलब यह नहीं कि समस्या नहीं है। इसलिए उच्च रक्तचाप को अकसर “साइलेंट किलर” (चुपचाप मारने वाला) भी कहा जाता है। इसलिए रक्तचाप को नियमित मापने की जरूरत है ताकि अगर यह अधिक हो तो डॉक्टर उपचार शुरू कर सकें। आपके स्वास्थ्य और पारिवारिक इतिहास और उम्र इत्यादि के आधार पर डॉक्टर सलाह देंगे कि आपको रक्तचाप कितनी बार और कैसे मापना चाहिए।

उचित इलाज न करा जाए और रक्तचाप ऊंचा रहे तो यह गंभीर बीमारियों को जन्म दे सकता है, जिसमें स्ट्रोक, हृदय रोग, गुर्दे की विफलता और आंखों की समस्याएं शामिल हैं। जटिलताओं पर सेक्शन देखें।

उच्च रक्तचाप के प्रमुख प्रकार 

प्राथमिक उच्च रक्तचाप, जिसे प्राइमरी या एसेंशियल हाइपरटेंशन भी कहा जाता है, उच्च रक्तचाप का सबसे आम प्रकार है। इस प्रकार के उच्च रक्तचाप के लिए किसी एक विशिष्ट कारण की पहचान नहीं होती है। ऐसे उच्च रक्तचाप का कारण कोई स्पष्ट बीमारी, स्थिति या विकार नहीं है। बल्कि यह उच्च रक्तचाप व्यक्ति के जीन, आहार और जीवन शैली के कारण होता है।

द्वितीयक उच्च रक्तचाप (सेकेंडरी हाइपरटेंशन) उच्च रक्तचाप का एक कम सामान्य रूप है। इस में रक्तचाप की समस्या किसी विशिष्ट स्थिति के कारण होती है। यानी कि कुछ स्वास्थ्य समस्याओं में उच्च रक्तचाप साइड इफेक्ट के रूप में उत्पन्न हो सकता है - ऐसे कारक विकारों के कुछ उदाहरण- स्लीप एपनिया, ट्यूमर और गुर्दे की विफलता ।

उच्च रक्तचाप के कम देखे जाने वाले प्रकार:

उच्च रक्तचाप के कम सामान्य प्रकार हैं:

मैलिगनेंट हाइपरटेंशन – इस में उच्च रक्तचाप अचानक और अत्यधिक रूप से होता है। व्यक्ति को शरीर में सुन्नता के साथ-साथ दृष्टि की समस्याओं, अत्यधिक थकान, भ्रम, चिंता और सीजर की समस्याएं हो सकती हैं। ऐसी कई बीमारियां हैं जो इस स्थिति का कारण बन सकती हैं, जिनमें स्क्लेरोडर्मा, गुर्दे की बीमारी, स्पाइनल कार्ड में चोट, एड्रेनल ग्लैंड (अधिवृक्क ग्रंथि) का ट्यूमर, कोकीन जैसी अवैध दवाओं को लेना, और कुछ दवाओं का उपयोग (जिस में गर्भ निरोधक दवाएं शामिल हैं)। जब समस्या पैदा करने वाले कारक को ठीक कर दिया जाता है तो रक्तचाप फिर से सामान्य हो जाता है।

आइसोलेटेड सिस्टोलिक हाइपरटेंशन – इस प्रकार के उच्च रक्तचाप का कोई कारण नहीं पहचाना जा सकता है। इस प्रकार का उच्च रक्तचाप वृद्धावस्था और खराब आहार का परिणाम है। धमनियां सख्त हो जाती हैं, जिसके परिणामस्वरूप डायस्टोलिक तो सामान्य रहता है पर सिस्टोलिक ऊंचा रहता है।

वाइट कोट हाइपरटेंशन – इस में व्यक्ति को रक्तचाप तभी ऊंचा जाता है जब रक्तचाप को क्लिनिक या अस्पताल में देखा जाता है। डॉक्टर के ऑफिस के बाहर व्यक्ति का रक्तचाप सामान्य होता है। ऐसा माना जाता है कि जब ऐसे व्यक्ति किसी क्लिनिक या डॉक्टर के ऑफिस में जाते हैं तो वे अत्यधिक तनाव महसूस करते हैं।

रेसिस्टेंट हाइपरटेंशन ऐसे उच्च रक्तचाप को कहते हैं जिस में तीन तरह की दवाएं देने पर भी ऊंचे रक्तचाप का सफलतापूर्वक इलाज नहीं हो पाता।

उच्च रक्तचाप की जटिलताओं

उच्च रक्तचाप इसलिए खतरनाक है क्योंकि ऐसी स्थिति में हृदय बहुत अधिक मेहनत करता है। यह धमनियों की दीवारों को भी सख्त बनाता है। उच्च रक्तचाप से हृदय रोग और हार्ट फेलियर, स्ट्रोक, गुर्दे की बीमारी और अंधेपन का खतरा बढ़ जाता है।

धमनियों का सख्त होना: जैसे-जैसे लोगों की उम्र बड़ी होती है, उनके पूरे शरीर की धमनियां सख्त होने लगती हैं, खासकर हृदय, मस्तिष्क और गुर्दे की धमनियां। उच्च रक्तचाप का सम्बन्ध इन "कठोर" धमनियों से है, ऐसा माना जाता है। और यह हृदय और गुर्दे को अधिक काम करने का कारण बनता है। धमनियों के सख्त होने से दिल का दौरा, स्ट्रोक या अन्य जटिलताएं हो सकती हैं।

स्ट्रोक: इस में मस्तिष्क की कोशिकाएं ऑक्सीजन की कमी के कारण मर जाती हैं। उच्च रक्तचाप स्ट्रोक का सबसे महत्वपूर्ण जोखिम कारक है क्योंकि यह धमनियों को नुकसान पहुंचाता है जिससे उनके टूटने की या बंद हो जाने की संभावना बढ़ जाती है। यदि मस्तिष्क में रक्त वाहिका फट जाती है (टूट जाती है) या रक्त का थक्का संकुचित धमनियों में से एक को अवरुद्ध कर देता है, तो मस्तिष्क के एक हिस्से में रक्त की आपूर्ति बंद हो जाती है और आपको स्ट्रोक हो सकता है।

Read more on Symptoms, Tests, Management of Stroke

दृष्टि में समस्या: उच्च रक्तचाप अंततः आंखों में रक्त वाहिकाओं के फटने या खून बहने का कारण बन सकता है। दृष्टि धुंधली या क्षीण हो सकती है और इसके परिणामस्वरूप अंधापन हो सकता है।

गुर्दे की क्षति: गुर्दे शरीर के अवांछित सामग्री से छुटकारा पाने के लिए फिल्टर के रूप में कार्य करते हैं। समय के साथ, उच्च रक्तचाप से गुर्दे की रक्त वाहिकाएं संकीर्ण हो सकती हैं और उनकी दीवारें मोटी बन सकती हैं। गुर्दे कम तरल पदार्थ को फिल्टर कर पाते हैं, और रक्त में अवांछित सामग्री जमा होने लगती है। समय के साथ, गुर्दे पूरी तरह से विफल हो सकते हैं। जब ऐसा होता है, तो डायलिसिस या गुर्दा प्रत्यारोपण (किडनी ट्रांसप्लांट) की आवश्यकता हो सकती है।

Learn more about Chronic Kidney Disease 

हार्ट अटैक (दिल का दौरा): उच्च रक्तचाप हार्ट अटैक का एक प्रमुख जोखिम कारक है। धमनियां ऑक्सीजन युक्त रक्त को हृदय की मांसपेशियों तक ले जाती हैं। उच्च रक्तचाप के कारण धमनियों में प्लाक जमा हो जाता है, जिससे वे सिकुड़ जाती हैं और सख्त हो जाती हैं। यदि हृदय को पर्याप्त ऑक्सीजन युक्त रक्त नहीं मिल पाता है, तो सीने में दर्द हो सकता है (जिसे "एनजाइना" भी कहा जाता है)। यदि धमनियों में प्लाक या रक्त का थक्का हृदय के एक हिस्से में रक्त के प्रवाह को अवरुद्ध कर देता है, तो दिल का दौरा पड़ता है।

Read more about different types of Heart Diseases.

कंजेस्टिव हार्ट फेल्योर: उच्च रक्तचाप कंजेस्टिव हार्ट फेल्योर (सीएचऍफ़) के लिए सबसे बड़ा जोखिम कारक है। रक्तचाप बढ़ने से हृदय की मांसपेशियां समय के साथ कमजोर होने लगती हैं। सीएचऍफ़ एक गंभीर स्थिति है जिसमें हृदय शरीर की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त रक्त पंप करने में असमर्थ होता है।

उच्च रक्तचाप के लिए आपको कौन से परीक्षणों की आवश्यकता है?

डॉक्टर उच्च रक्तचाप के उचित निदान और इसकी गंभीरता जानने के लिए कुछ परीक्षणों की सलाह दे सकते हैं। यह हैं:

सामान्य परीक्षण

शारीरिक जाँच

डॉक्टर उच्च रक्तचाप और अन्य स्थितियों के आपके पारिवारिक इतिहास के बारे में पूछेंगे, आपके रक्तचाप की जांच करेंगे और आपकी रक्त की रिपोर्ट को देखेंगे। रक्त परीक्षणों में रक्त यूरिया नाइट्रोजन (बीयूएन) और सीरम क्रिएटिनिन शामिल हैं, जो कि गुर्दे की बीमारी होने पर अधिक हो सकते हैं। ब्लड यूरिया नाइट्रोजन टेस्ट यह देखने के लिए किया जाता है कि आपके गुर्दे कितनी अच्छी तरह काम कर रहे हैं। यदि गुर्दे ठीक से रक्त से यूरिया को निकालने में सक्षम नहीं हैं, तो बीयूएन का स्तर बढ़ जाता है। दिल की विफलता, निर्जलीकरण और उच्च प्रोटीन आहार के दौरान भी बीयूएन स्तर बढ़ जाता है।

रक्तचाप माप

  • फास्टिंग ब्लड शुगर और लिपिड प्रोफाइल (उपवास की स्थिति में रक्त शर्करा और लिपिड का माप) के टेस्ट: ये समग्र हृदय जोखिम को स्थापित करने के लिए किए जाते
  • लीवर फंक्शन टेस्ट: जिगर के कार्य के परीक्षण के लिए
  • मूत्र परीक्षण : इस से पता चलता है कि क्या गुर्दे में ऐसी क्षति हुई है जिसके लिए अधिक आक्रामक दृष्टिकोण वाली चिकित्सा की आवश्यकता है।

विशिष्ट हृदय परीक्षण

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी (ईसीजी) में हृदय की विद्युत गतिविधि को रिकॉर्ड किया जाता है।

ट्रेड मिल टेस्ट: व्यक्ति ट्रेडमिल पर व्यायाम करता है और व्यायाम के दौरान उसके हृदय की कार्यप्रणाली पर नजर रखी जाती है। शारीरिक तनाव की स्थिति में हृदय की क्षमता क्या होती है, यह मापा जाता है।

2-डी इको: इस में हृदय की एक इमेज प्राप्त करने के लिए अल्ट्रासाउंड का उपयोग करता है जिस से पता चले कि हृदय कितनी अच्छी तरह काम कर रहा है।

एंजियोग्राफी: यह रक्त वाहिकाओं में उपस्थित ब्लॉकिंग (अवरोध) जानने में मदद करता है।

Further Reading : Understanding The Maze Of Cardiac Tests 

उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए कई दवाएं उपलब्ध हैं। डॉक्टर इलाज के लिए निम्नलिखित में से कुछ दवाओं की सिफारिश कर सकते हैं:

मूत्रवर्धक (डाइयुरेटिक)– इन गोलियों को 'वाटर पिल्स' भी कहा जाता है क्योंकि ये गुर्दों पर काम करती हैं और शरीर से अतिरिक्त पानी और सोडियम को बाहर निकालती हैं।

बीटा-ब्लॉकर्स - ये हृदय और रक्त वाहिकाओं में तंत्रिका आवेगों को कम करते हैं। इससे हृदय की धड़कन धीमी और कम बल के साथ होती है।

एंजियोटेंसिन कनवर्टिंग एंजाइम (एसीई) अवरोधक - ये एंजियोटेंसिन II नामक हार्मोन के गठन को रोकते हैं, जो आम तौर पर रक्त वाहिकाओं को संकीर्ण करता है।

एंजियोटेंसिन ऐंटागोनिस्ट - यह रक्त वाहिकाओं को एंजियोटेंसिन II से बचाता है जिससे वाहिकाएं चौड़ी होती हैं और रक्तचाप कम होता है।

कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स (सीसीबी) - यह कैल्शियम को हृदय की मांसपेशियों और रक्त वाहिका में प्रवेश करने से रोकता है।

अल्फा-ब्लॉकर्स - यह रक्त वाहिकाओं में तंत्रिका आवेगों को कम करता है।

अल्फा-बीटा ब्लॉकर्स - यह दिल की धड़कन को धीमा कर देता है जिससे वाहिका में कम रक्त पंप किया जाता है, जिस से रक्तचाप कम होता है।

नर्वस सिस्टम इन्हिबिटर (तंत्रिका तंत्र अवरोधक) - यह तंत्रिका आवेगों को नियंत्रित करके रक्त वाहिकाओं को रिलैक्स करता है।

वासोडायलेटर्स - यह वाहिकाओं की दीवारों में मांसपेशियों को रिलैक्स करके रक्त वाहिकाओं को खोलता है।

एंजियोटेंसिन कनवर्टिंग एंजाइम (एसीई) इन्हिबिटर, कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स (सीसीबी), एंजियोटेंसिन रिसेप्टर ब्लॉकर्स (एआरबी), बीटा-ब्लॉकर्स और मूत्रवर्धक जैसी दवाएं उच्च रक्तचाप वाले मरीजों में स्वीकार्य उपचार मानी जाती हैं। डॉक्टर उस चिकित्सा की सिफारिश करेंगे जो आपकी स्थिति के अनुकूल है और आपके लिए सबसे अच्छा काम करेगी।

उच्च रक्तचाप के लिए दवा के अलावा, आपको अपने रक्तचाप को प्रबंधित करने के लिए जीवनशैली में बदलाव करने की भी आवश्यकता है:

आहार और पोषण

एक स्वस्थ भोजन योजना उच्च रक्तचाप के विकास के जोखिम को कम कर सकती है और पहले से मौजूद उच्च रक्तचाप को भी कम कर सकती है। संपूर्ण स्वस्थ भोजन योजना के लिए, डीएएसएच (उच्च रक्तचाप को रोकने के लिए आहार योजना) आहार के बारे में सोचें। डीएएसएच आहार की योजना में साबुत अनाज, मुर्गी, मछली और नट्स शामिल हैं और इसमें नमक, वसा, रेड मीट, मिठाई और शक्करयुक्त पेय पदार्थों की मात्रा कम है। विवरण के लिए https://dashdiet.org/what-is-the-dash-diet.html देखें।

नमक की मात्रा कम रखना बहुत जरूरी है। वर्तमान सलाह है कि दिन में सोडियम 2.3 ग्राम (2,300 मिलीग्राम) से कम रहे। यह 6 ग्राम (लगभग 1 चाय का चम्मच) नमक के बराबर है।

10 Clear Tips to Manage your Blood Pressure

व्यायाम 

यदि आप निम्न में से किसी भी श्रेणी में आते हैं, तो व्यायाम कार्यक्रम शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें।

  • आपकी उम्र साठ साल या अधिक है
  • आपको उच्च रक्तचाप है
  • आपको दिल की तकलीफ हो चुकी है
  • आपके परिवार में किसी को कम उम्र में हृदय रोग हुआ था
  • आपको कोई और गंभीर बीमारी है
  • आपको मध्यम स्तर की गतिविधि करने की आदत नहीं है

यदि आपको व्यायाम करने की अनुमति है, तो सप्ताह के अधिकांश दिनों में 30 मिनट की मध्यम स्तर की गतिविधि से शुरू करें। तेज चलना, तैरना, साइकिल चलाना और बागवानी ऐसी कुछ गतिविधियों के कुछ उदाहरण हैं। इस 30 मिनट को छोटे अंतराल में विभाजित किया जा सकता है, जैसे कि 3 बार 10 मिनट व्यायाम करना।

9 reasons to get off the couch

यदि आप योग करते हैं तो आप हमारी उच्च रक्तचाप के लिए योग ईबुक को देख सकते हैं.

कृपया उच्च रक्तचाप निवारण के लिए इस साईट के हाइपरटेंशन प्रिवेंशन सेक्शन में स्वस्थ जीवन शैली के लिए अन्य सिफारिशें भी जरूर देखें।

रक्तचाप नियंत्रण के लिए योजना बनाएं, सक्रिय रहें

  • अपने रक्तचाप को नियमित चेक करें
  • निर्धारित दवा नियमित रूप से लें 
  • स्वस्थ भोजन लें और नमक का सेवन कम करें
  • यदि आपको आवश्यकता हो तो वजन कम करें
  • शारीरिक रूप से सक्रिय रहें
  • शराब का सेवन सीमित करें
  • धूम्रपान छोड़ें
  • तनाव कम करें

हमारे नो स्मोकिंग कम्युनिटी में शामिल हों

अपनी सहायता टीम को जानें: स्वस्थ रहने में कौन आपकी मदद कर सकते हैं

  • एक जनरल प्रैक्टिशनर (जीपी)
  • हृदय रोग विशेषज्ञ
  • पोषण विशेषज्ञ
  • फिटनेस विशेषज्ञ
  • आवश्यकतानुसार अन्य विशेषज्ञ

क्या उच्च रक्तचाप से बचा जा सकता है

एक बार उच्च रक्तचाप विकसित हो जाए तो यह आमतौर पर जीवन भर रहता है और इसे दवा के साथ प्रबंधित करना होता है। आप कुछ कदम ले कर उच्च रक्तचाप के जोखिम कारकों को संबोधित करके उच्च रक्तचाप को विकसित होने या इसकी शुरुआत को टालने की कोशिश कर सकते हैं:

स्वस्थ आहार लें - एक संपूर्ण स्वस्थ भोजन योजना के लिए, डीएएसएच (उच्च रक्तचाप को रोकने के लिए आहार योजना) आहार का पालन करें। डीएएसएच आहार की योजना में साबुत अनाज, मुर्गी, मछली और नट्स शामिल हैं और इसमें नमक, वसा, रेड मीट, मिठाई और शक्करयुक्त पेय पदार्थों की मात्रा कम है।

कम नमक खाएं - वर्तमान सलाह है कि दिन में सोडियम 2.3 ग्राम (2,300 मिलीग्राम) से कम रहे। यह 6 ग्राम (लगभग 1 चाय का चम्मच) नमक के बराबर है/ टेबल सॉल्ट के बराबर होता है।

अपने नमक के सेवन को कैसे नियंत्रित करें

जरूरत हो तो वजन कम करें - अधिक वजन होने से आपको उच्च रक्तचाप होने का खतरा बढ़ जाता है।

स्वस्थ तरीके से वजन कैसे घटाएं

नियमित रूप से व्यायाम करें - उच्च रक्तचाप को रोकने या नियंत्रित करने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण कदमों में से एक है। व्यायाम आपके हृदय रोग के जोखिम को कम करने में भी मदद करता है। सप्ताह के अधिकांश दिनों में (और हो सके तो रोज) 30 मिनट की मध्यम स्तर की गतिविधि से शुरू करें। तेज चलना, तैरना, साइकिल चलाना और बागवानी इसके कुछ उदाहरण हैं। 30 मिनट को 10 मिनट के 3 छोटे अंतराल में विभाजित किया जा सकता है।

उच्च रक्तचाप के लिए योग के लिए ईबुक

शराब का सेवन सीमित करें - बहुत अधिक शराब पीने से रक्तचाप बढ़ सकता है। यह लीवर, दिमाग और दिल को भी नुकसान पहुंचा सकता है। मादक पेय में कैलोरी भी होती है, और यदि है यदि आप अपना वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं तो यह एक समस्या है। यदि आपको उच्च रक्तचाप होने का खतरा है, तो कम मात्रा में पिएं या बिलकुल न पिएं। महिलाओं के लिए एक दिन में एक ड्रिंक और पुरुषों के लिए एक दिन में दो ड्रिंक की सीमा में रहें।

एक “ड्रिंक” किसे कहते है?

  • 12 औंस बियर (रेगुलर या लाइट, 150 कैलोरी) या
  • 5 औंस वाइन (100 कैलोरी) या
  • 80-प्रूफ व्हिस्की के डेढ़ औंस (100 कैलोरी)

धूम्रपान छोड़ें - धूम्रपान रक्त वाहिकाओं की दीवारों को नुकसान पहुंचाता है और धमनियों के सख्त होने की प्रक्रिया को तेज करता है। यह नुकसान फ़िल्टर्ड सिगरेट लेने से भी होता है। धूम्रपान सभी के लिए बुरा है, खासकर उच्च रक्तचाप वाले लोगों के लिए।

हमारे नो स्मोकिंग कम्युनिटी में शामिल हों

तनाव कम करें - माना जाता है कि तनाव रक्तचाप को बढ़ाता है, इसलिए तनाव को कम करने के लिए कुछ कदम लें।

तनाव से निपटने के टिप्स पढ़ें

 

Changed
17/Aug/2022
Condition

Stories

  • मूंग दाल डोसा - एक हेल्दी स्नैक विकल्प
    मूंग दाल प्रोटीन, विटामिन और आहार फाइबर का एक बड़ा स्रोत है। मूंग दाल डोसा या पेसारट्टू सोडियम, संतृप्त वसा (फॅट्स) और कोलेस्ट्रॉल में कम है, जो मधुमेह, उच्च कोलेस्ट्रॉल और उच्च रक्तचाप वाले लोगों के लिए एक बहुत ही स्वस्थ स्नैक विकल्प है। छोटे बच्चों के लिए एक स्कूल के बाद नाश्ते के लिए भी बिल्कुल सही है। सामग्री : 1 कप साबुत हरी मूंग दाल 1 बड़ा चम्मच उड़द दाल 2 बड़े चम्मच दही 3-4 बड़े चम्मच पानी स्वाद के लिए नमक (नुस्खा में न्यूनतम या कोई नमक जोड़ें) 2 हरी मिर्च (वैकल्पिक) Read this recipe in…
  • A person's arm cuffed by a BP monitor
    घरेलू उपयोग के लिए ब्लड प्रेशर मॉनिटर का चयन और उपयोग कैसे करें?
    यदि आप अपने रक्तचाप को घर पर मापना चाहते हैं, तो आपको एक “होम बीपी मॉनिटर” (घरेलू रक्तचाप मॉनिटर) खरीदना होगा। यह तय करना जरूरी है कि आपके द्वारा चुना गया ब्लड प्रेशर मॉनिटर ठीक रीडिंग देता है और आपके लिए सही है। साथ ही, आपको मॉनिटर का इस्तेमाल भी सही तरह से करना चाहिए। कभी-कभी डॉक्टर आपको अपने रक्तचाप की अधिक निगरानी करने के लिए कह सकते हैं, खासकर यदि आपको उच्च रक्तचाप हो या कोई अन्य सम्बंधित या गंभीर स्वास्थ्य समस्या हो। ऐसे मामलों में, घर में इस्तेमाल करने के लिए बीपी मॉनिटर खरीदने की जरूरत…
  • Side effects and drug interactions of Common Heart Medications - Beta Blockers, Lipid Meds, Diuretics and others
    In the second part of this article on side effects and drug interactions of common heart medications, we cover beta blockers, lipid medications, diuretics, calcium channel blockers and cardiac glycosides. Your doctor can tell you which medications or combination of are best suited for you. The first part is here.  Remember this is not a complete list and if you are taking or planning to take any prescription, dietary, herbal or natural supplements, please consult your Cardiologist or…
  • Side effects and drug interactions of Common Heart Medicines - Anti-coagulants, Vasodialators, Inhibitors and others
    If you have any heart condition, it is likely you will be placed on one of the cardiac medications listed below. Your doctor can tell you which medications or combination of are best suited for you. We have listed the commonly prescribed drugs, their side-effects and drug interactions in two parts. The second part is here. Remember this is not a complete list and if you are taking or planning to take any prescription, dietary, herbal or natural supplements, please consult your Cardiologist or…
  • Image of a person snoring and sleeping with demonstrations of airways being affected
    आपको खर्राटों को कब गंभीरता से लेना चाहिए
    जोर से खर्राटे लेना अकसर एक गंभीर समस्या का लक्षण है जिसे ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एप्निया (ओ एस ए) कहते हैं। अगर आप और आपका कोई प्रियजन खर्राटे लेता है तो इस लेख में स्लीप एप्निया पर दी गयी जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी । इलाज के विकल्प भी बताए गए हैं। ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एप्निया क्या है? ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एप्निया या ओ एस ए (OSA) एक चिकित्सकीय (मेडिकल) समस्या है जिसमें नींद के दौरान अनैच्छिक रूप से, बिना जाने बूझे, सांस बार बार रुक जाती है। ऐसे छोटे-छोटे अंतराल के लिए सांस नहीं ले पाने को…
  • Stock pic of a young women running on the beach with an overlay of a heart and ECG
    महिलाओं में साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण और जोखिम
    हिंदुजा हेल्थकेयर सर्जिकल हॉस्पिटल की इंटर्वेंशनॉल कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. स्नेहिल मिश्रा  इस भ्रम को दूर कर रहे हैं कि हृदय रोग केवल पुरुषों का रोग है। सच इसके विपरीत है। महिलाओं में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण हृदय रोग  ही है, परन्तु इसके लक्षण महिलाओं में फरक हैं। क्या हृदय रोग पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए ज्यादा खतरनाक है? जागरूकता की कमी के कारण और केस की सही पहचान और रिपोर्टिंग में कमी के कारण महिलाओं में हृदय रोग का जोखिम सच्चाई से काफी कम आंका गया है। ज्यादातर…
  • इन 10 नुस्खों से अपने उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करें
    उच्च रक्तचाप को मैनेज करना स्वस्थ बने रहने का एक महत्वपूर्ण पहलू है। उच्च रक्तचाप कई समस्याओं को जन्म दे सकता है - गुर्दे की बीमारी, हृदय रोग, हृद्वाहिका (कार्डियोवैस्कुलर) रोग, वगैरह । इस लेख में हम रक्तचाप के नियंत्रण संबंधी सवालों पर चर्चा कर रहे हैं - जैसे, क्या खाएं? कितना नमक सही है? क्या शराब पीना ठीक है? विटामिन डी का इससे क्या लेना-देना है? इत्यादि। 1.   रक्तचाप को ऊंचा कब माना जाता है? 120/80 mmHg रक्तचाप को सामान्य माना जाता है। 140/90 mmHg या इससे अधिक होने पर रक्तचाप को “…
  • Image of Papads or Popaddams to show an unhealthy snack
    4 लोकप्रिय अस्वास्थ्यकर स्नैक्स जिनका सीमित सेवन करना चाहिए
    मीनू अग्रवाल सिंगापुर स्थित एक नैदानिक आहार और पोषण विशेषज्ञा हैं. उनका मानना है कि फिट रहने के लिए जंक फूड के सेवन को नियंत्रित करने की सख्त ज़रूरत है. वे मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल, अम्लता और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों और अन्य जटिलताओं से मुक्त होने की सलाह देती हैं और स्वास्थ्यकर स्नैक्स के विकल्प सुझाती हैं. जंक फूड ऐसे खाद्य पदार्थों को कहते हैं जिनमें आवश्यक पोषक तत्व कम हो और कैलोरी और सोडियम की मात्रा ज्यादा हो". जंक फूड में प्रोटीन, विटामिन या खनिज की मात्रा बहुत कम या नहीं के बराबर होती है…
  • A person using a blood pressure monitor
    उच्च रक्तचाप वाले लोगों के लिए यात्रा से सम्बन्धित 10 नुस्खे
    उच्च रक्तचाप वाले लाखों लोग छुट्टी या काम के लिए यात्रा करते हैं. चाहे आप रोज़ यात्रा करते हों या कभी-कभार, संभावित जटिलताओं से बचने के लिए कुछ दिशानिर्देशों का पालन करना जरूरी है, खासकर जब आप हवाई यात्रा कर रहे हों. 1.   डॉक्टर से जांच करवाएं छुट्टियों में घूमने-फिरने के कार्यक्रम को तय करने से पहले अपने प्राथमिक डॉक्टर से नियमित जांच और कुछ जरूरी परीक्षण करवा लेने चाहियें. अपनी सभी स्वास्थ्य सम्बन्धी चिंताओं पर डॉक्टर से चर्चा करें और यह तय कर लें कि आप यात्रा करने के लिए फिट हैं. आप…
  • A person's arm cuffed by a BP monitor
    How To Choose And Use A Home Use Blood Pressure Monitor
    If you plan to measure your blood pressure at home, you will need to buy a home blood pressure monitor. It is important to be sure that the blood pressure monitor you choose is accurate and the right one for you. Also, you must use the monitor properly. Sometimes a doctor may ask you to monitor your hypertension/blood pressure more frequently. In such cases, it may make sense to buy a BP monitor for home use. Here is some guidance on how to choose a BP monitor and how best to use it. How to…